chitrakoot-action-against-32-criminals-under-mini-gunda-act
chitrakoot-action-against-32-criminals-under-mini-gunda-act

चित्रकूट : 32 अपराधियों पर मिनी गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई

चित्रकूट,10 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को 32 अपराधियों पर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें बलराम पुत्र मतोला, दिलीप, प्रमोद पुत्रगण भइयालाल, दिनेश पुत्र मतोला, धीरु उर्फ धीरेन्द्र पुत्र राजनारायण, कमलेश पुत्र संटी, अर्जुन, लवकुश पुत्रगण श्रीकृष्ण, संदीप पुत्र छेदीलाल, छेदीलाल पुत्र बद्री, मुज्जू पुत्र हनुमान, आनन्द पुत्र राजकुमार, शिवमोहन पुत्र भइयालाल, रामजी पुत्र राजकुमार, पप्पू पुत्र भइयालाल, सुरेश पुत्र तोडू निवासी रामपुर कल्याणगढ़ शामिल हैं।। इनके खिलाफ मानिकपुर थानाध्यक्ष सुभाषचन्द्र चौरसिया की ओर से मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। इसी तरह बहिलपुरवा थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने रामबाबू, इन्द्रजीत पटेल पुत्रगण टिर्रा निवासी मडैयन, बउवा, भोला पुत्रगण ज्वाला, रामनरेश पुत्र रजोला निवासी घाटा कोलान, केशव पुत्र राधेचरण निवासी सेमरदहा, चुन्नीलाल पुत्र भागवत निवासी बेलौहनपुरवा, नत्थू पुत्र देवराज निवासी रुकमाखुर्द, बब्बू यादव पुत्र शिवप्रसाद निवासी डांडीपुरवा, लवकुश पुत्र ठाकुर निवासी पचपेढा के खिलाफ मिनी गुण्डाएक्ट की कार्यवाही की है। पहाडी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने रावेन्द्र उर्फ राजेन्द्र पुत्र राजनारायण, तिक्कन पुत्र नन्हा धोबी, रामबरन पुत्र गणेश धोबी, सुशील पुत्र रामबरन, सुभाष पाण्डेय पुत्र शिवनारायण, ज्ञानेन्द्र पुत्र राजनारायण निवासी ओरा के खिलाफ मिनीगुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। बड़े पैमाने पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होने से अपराधियों में दहशत का माहौल है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in