chitrakoot-a-devotee-who-came-to-shave-the-girl-died-due-to-the-current
chitrakoot-a-devotee-who-came-to-shave-the-girl-died-due-to-the-current

चित्रकूट : बच्ची का मुंडन कराने आये श्रद्धालु की करेंट लगने से मौत

चित्रकूट,01 अप्रैल (हि.स.)। धर्म नगरी चित्रकूट के दर्शन और आठ वर्षीय पुत्री मुस्कान का मुंडन संस्कार कराने कानपुर से आये श्रद्धालु की लक्ष्मण पहाड़ी के समीप करेंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। करेंट से कामदगिरि परिक्रमा स्थित लक्ष्मण पहाड़ी में हुई श्रद्धालु की मौत से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर महानगर के बिल्हौर निवासी कल्लू (30 ) पुत्र भईया लाल गुरुवार को परिवार के साथ चित्रकूट दर्शन एवं अपनी आठ वर्षीय पुत्री मुस्कान का मुंडन कराने के लिए आया था। मुंडन के बाद कामदगिरि परिक्रमा लगाने के बाद लक्ष्मण पहाड़ी के दर्शन कर वापस आते समय किसी विद्युत पोल में हाथ छू जाने से करेंट लग गया। जिससे कल्लू की मौत हो गई। घटना के बाद से चित्रकूट दर्शन के लिए आये परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची सीतापुर चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मेला परिक्षेत्र में करेंट लगने से हुई श्रद्धालु की मौत ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करेंट से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए विद्युत लाइन को भूमिगत करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद करेंट से हुई इस मौत ने व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता हाकिम सिंह का कहना है कि करेंट लगने से श्रद्धालु की मौत नहीं हुई है। किसी बीमारी के चलते श्रद्धालु की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in