children39s-kovid-hospital-to-become-39pediatric-intensive-care-unit39
children39s-kovid-hospital-to-become-39pediatric-intensive-care-unit39

'पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट' बनेंगे बच्चों के कोविड अस्पताल

गोरखपुर, 24 मई (हि.स.)। जिले में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) को बच्चों के कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह तैयारी तीसरी लहर में बच्चों पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू की है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक तीन मिनी पीकू, एक पीकू और कुछ ब्लॉकों में 02-02 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था रहेगी। बताया जा रहा है कि इन्हें इंसेफ्लाइटिस पर नियंत्रण के लिए तैयार की गई थी। फिलहाल मिनी पीकू में 10-10 बेड का प्रावधान बना था, लेकिन अब गोरखपुर के तीनों पीकू में 20-20 बेड उपलब्ध है। इसी तरह जिला अस्पताल में एक पीकू स्थापित है, जिसमें 50 बेड बच्चों के लिए हैं। अब इन सभी बेड का इस्तेमाल कोरोना से पीड़ित बच्चों के लिए होगा। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 से अधिक बेड बच्चों के लिए उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर कोरोना प्रभावित बच्चों के लिए किया जाएगा। ब्लाक कोविड अस्पतालों में भी होंगे बेड प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 50-50 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल को शुरू किया जा रहा है। इन 50 बेड में से 10-10 बेड महिलाओं एवं बच्चों के लिए आरक्षित होंगे। इन बेडों पर महिलाओं व बच्चों का ही इलाज होगा। डीएम के विजयेंद्र पांडियन कहते हैं कि कोरोना संक्रमित बच्चों और महिलाओं के लिए डेडिकेटेड बेड का इंतजाम किया जा रहा है। यह इंतजाम ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in