children39s-blooming-faces-by-finding-gulal-with-atomizer-and-mask
children39s-blooming-faces-by-finding-gulal-with-atomizer-and-mask

पिचकारी और मास्क के साथ गुलाल पा कर बच्चों के खिले चेहरे

कानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। ध्वनि फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को कुम्हार मंडी, रेलबाजार में जरुरतमन्द बच्चों के मध्य पिचकारी, मास्क एवं गुलाल का वितरण किया गया। होली की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। होली का त्योहार नजदीक आते ही लोगों में खासकर बच्चों में रंग खेलने का गजब का उत्साह रहता है, लेकिन कुछ परिवार ऐसे होते हैं जो परिस्थितिजन बच्चों की भावनाओं को पूरा नहीं करते हैं। इसको देखते हुए ध्वनि फाउंडेशन ने ऐसे बच्चों को होली सामग्री देने का फैसला किया है। रविवार को बच्चों को होली सामग्री देते हुए संस्था के उपाध्यक्ष नीलेश तिवारी ने बताया कि होली का पर्व खुशियों का व रंगों का पर्व है। ध्वनि फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय है एवं इस होली में ध्वनि का प्रयास है कि कोई भी जरुरतमन्द बच्चा पिचकारी अथवा गुलाल न मिल पाने की वजह उदास न हो। आज ध्वनि फाउंडेशन द्वारा लगभग 125 बच्चों के मध्य होली सामग्री का वितरण किया गया है। आगे आने वाले दिनों में भी ध्वनि फाउंडेशन द्वारा जरुरतमंद बच्चों के मध्य होली सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस दौरान गोपाल अवस्थी, संस्था अध्यक्ष एड. समीर शुक्ला, अजय शर्मा, अभिषेक तिवारी, विनय सिंह परिहार, रज्जन परिहार, विकास गुप्ता, अनीत तिवारी, साहिल श्रीवास्तव, अर्पित शुक्ला, श्याम पाल, रानू, विनीत सोनकर आदि मौजूद रहें। डा. संतोष अरोड़ा को किया गया सम्मानित आर्य समाज मंदिर गोविन्द नगर में डा. संतोष अरोड़ा को रामावतार व रामचरितमानस पुस्तक के विमोचन के उपलक्ष में आर्य समाज के संरक्षक शुभकुमार वोहरा व संरक्षिका वीरा चोपड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान आर्य समाज के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा, प्रधाना शशि कपूर, मंत्री शम्मी कपूर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गेरा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या चंद्रकांता गेरा, प्रकाश वीर आर्य, संजय दुआ आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in