children-will-get-hot-food-from-akshay-patra-again-shrikant-sharma
children-will-get-hot-food-from-akshay-patra-again-shrikant-sharma

बच्चों को फिर से मिलेगा अक्षय पात्र का गरमा गरम भोजन : श्रीकांत शर्मा

- प्राथमिक विद्यालय में पढ़ेगा, वह बनेगा देश प्रधानमंत्री और गाठौली प्राथमिक विद्यालय में पढ़ेगा वह बनेगा - अक्षय पात्र द्वारा अडूकी के प्राथमिक विद्यालय में 350 छात्रों की हेप्पीनेस किट का हुआ वितरण मथुरा, 06 फरवरी (हि.स.)। अडूकी प्राथमिक विद्यालय प्रथम में अक्षयपात्र संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को हैप्पीनेस किट वितरण समारोह में शनिवार पहुंचे प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बच्चों को फिर से मिलेगा अक्षय पात्र का गरमा गरम भोजन मिलेगा। इस दौरान ऊर्जामंत्री ने छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से हैप्पीनेस किट भेंट की। शनिवार ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पहले बच्चे सोचते थे, कि विद्यालयों का अवकाश कब होगा लेकिन अब वह यह सोच रहे हैं कि विद्यालय कब से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी से विद्यालय पुनः बच्चों के लिये शुरू हो रहे हैं , और जिस प्रकार बच्चों को पूर्व में अक्षय पात्र द्वारा गरमा-गरम, पौष्टिक मध्याह्न भोजन प्राप्त होता था वह सेवा दुबारा शुरू हो जाएगी। शासकीय विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जो छात्र प्राथमिक विद्यालय में पढ़ेगा, वह देश प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ेगा वह प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा और जो प्राथमिक विद्यालय गाँठोली में पढ़ेगा वह प्रदेश का ऊर्जामंत्री बनेगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अक्षय पात्र के श्री अनंतवीर्य दास ने बच्चों को सह अस्तित्व की भावना को एक किसान की कहानी के माध्यम से समझाया कि हमें स्वयं के विकास के साथ-साथ, अपने आस-पास के लोगों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने बच्चों को हेप्पीनेस किट के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि इसमें आपके अध्ययन के लिये पुस्तक, कॉपी, पेन सहित पोषण से संबंधित अन्य वस्तुओं का संग्रह किया गया है। नगर आयुक्त (आईएएस) रविन्द्र कुमार मादंड ने ग्रामीणों को शासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा, नगर आयुक रविन्द्र कुमार मादंड, अनंतवीर्य दास, महापौर मुकेश आर्यबंधु एवं सुरेश्वर दास की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in