children-are-bright-future-of-the-country-prof-nk-taneja
children-are-bright-future-of-the-country-prof-nk-taneja

देश का उज्ज्वल भविष्य हैं बच्चे : प्रो. एनके तनेजा

मेरठ, 08 फरवरी (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने कहा कि बच्चे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं। बच्चों की देखरेख करना ही असली समाज सेवा है। आने वाले समय में यह देश के मजबूत स्तम्भ बनेंगे। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे। चौधरी चरण सिंह विवि के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा स्ट्रीट गुरूकुल में आयोजित कुलपति स्वास्थ्य योजना रक्त जांच कार्यक्रम में 100 बच्चों का हीमोग्लोबिन चेक किया गया। विविे के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने कहा कि विवि के पार्क में सेवा संकल्प समिति द्वारा सडक किनारे रहने वाले 100 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। जिसमें विश्वविद्यालय परिवार सदस्यों के द्वारा सक्रिय मदद की जाती है। बच्चों को किताब ड्रेस, काॅपी, पेंसिल, रबड आदि की व्यवस्था विवि शिक्षकों के द्वारा की जाती है। पार्क में बच्चों के लिए विवि अभियंता मनीष मिश्रा द्वारा टीन शेड, शौचालय का निर्माण कराया गया है। जन्तु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलू जैन गुप्ता ने बताया अधिकांश बच्चों का हीमोग्लोबिन 10-13 के बीच आया। कुछ बच्चों का हीमोग्लोबिन 7-10 के बीच आया। ऐसे बच्चों को हीमोग्लोबिन बढाने वाले खाद्य पदार्थों की सलाह दी गई। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग से चंद्रपाल, स्वीकृति, अनित, साम्य, अश्वनी, निधि आदि का योगदान रहा। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, संकायाध्यक्ष प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. पवन शर्मा, प्रो. अशोक चैबे, प्रो. संजय भारद्वाज, प्रो. एचएस सिंह, प्रो. बिंदु शर्मा, डाॅ. धर्मेंद्र कुमार, रमेश यादव आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in