सशक्त व प्रभावशाली बनाए सर्विलांस टीम : मुख्य सचिव
सशक्त व प्रभावशाली बनाए सर्विलांस टीम : मुख्य सचिव

सशक्त व प्रभावशाली बनाए सर्विलांस टीम : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने की मीरजापुर व सोनभद्र में कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा मीरजापुर, 26 जुलाई (हि.स.)। विंध्याचल के अष्टभुजा डाक बंगले में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोविड 19 के दौरान उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सविंलास टीम बेहद महत्वपूर्ण है, इसे प्रभावी बनाए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट रुप से कहा कि शासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण पर अधिक से अधिक रोक लगाया जाए। कंटेनमेंट जोन में सविंलांस टीम द्वारा प्रत्येक घर के सदस्य का सर्वे कर जांच कराया जाए। कहा कि प्रदेश में लगभग 55 से 60 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन कराई जा रही है। जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जनपद में डोर टू डोर सर्वे के लिये कुल 724 टीमें गठित की गई है। डीएम सोनभद्र एस राजलिंगम ने बताया कि सोनभद्र में 694 सर्विलांस टीम बनी है। मुख्य सचिव ने कहा प्रयास किया जाए कि कोविड के कारण की किसी की मृत्य न होने पाए। अस्पताल साफ-सुथरा हो तथा एल 1 एवं एल अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी टैस्टिंग कार्य के लिए लिखित रूप में नोडल अधिकारी नामित करें। जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिये कोरोना योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। निर्माणाधीन अस्पतालों यथा मेडिकल कालेज, पीएचसी, सीएचसी के निर्माण में तेजी लाकर प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला ने आश्वस्त किया कि दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, स्टाफ आफिसर पंकज कुमार, आईजी विंध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी, सोनभद्र डा. एसके उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in