अपर मुख्य सचिव ने कोरोना की रोकथाम सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा
अपर मुख्य सचिव ने कोरोना की रोकथाम सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव ने कोरोना की रोकथाम सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा

सैंपल की संख्या बढ़ाकर कोरोना पर लगाई जाये लगाम औरैया, 29 जुलाई (हि. स.)। कोरोना वायरस के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के लिए जनपद में तैनात किए गए नोडल अधिकारी, अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव ने संचारी रोग के साथ ही कोरोना वायरस के नियंत्रण को प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए। कहा कि गांवों में प्रधानों को भी इसको लेकर जागरुक किया जाए,ताकि ऐसे रोगों पर नियंत्रण पा जा सके। शासन की ओर से कोरोना के नियंत्रण को लेकर नोडल अधिकारी को दो दिवस हेतु भेजा गया है। औरैया में नोडल अधिकारी, अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री हेमंत राव की तैनाती हुई है। वह बुधवार को औरैया पहुंचे,जहां उन्होंने अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान संचारी रोगों की रोकथाम, विशेष साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ रोकथाम, कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने संचारी रोग एवं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एवं कोविड-19 के संबंध में ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाय कि वे किस प्रकार कोरोनावायरस के संक्रमण एवं संचारी रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए की वह किसी भी रूप में कोरोनावायरस के साथ-साथ संचारी रोगों पर नियंत्रण में शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते। उन्होंने सीएमओ से जनपद में कोविड-19 महामारी के विषय में संपूर्ण जानकारी ली इस पर सीएमओ ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 339 कोरोना मरीज है जिसमें से 163 मरीज ही एक्टिव हैं जबकि 174 मरीज ठीक होकर सकुशल घर वापस जा चुके हैं। नोडल अधिकारी ने सीएमओ से डोर टू डोर किए गए सर्विलांस एवं सैम्पलिंग हेतु की गई व्यवस्था के बारे में पूछा जिस पर सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं सैंपलिंग हेतु कई बूथ बनाए गए जिस पर लोगों ने आकर अपना सैंपल दिया। नोडल अधिकारी ने सीएमओ के निर्देश दिए कि वह सैंपल की संख्या बढ़ाएं एवं कोरोना मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाये। नोडल अधिकारी ने नगर पालिका और नगर पंचायतों से नगर में कराए जा रहे साफ-सफाई सैनिटाइजेशन आदि के संबंध में जानकारी ली । पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने जल निगम के सहायक अभियंता से पेयजल हेतु की जा रही व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह में बताया कि जनपद में कोरोना महामारी पर लगाम लगाए जाने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह, एएसपी कमलेश दीक्षित, प्रभारी सीडीओ हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त बीडीओ व अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in