chief-minister39s-collective-marriage-scheme-to-get-the-poor-married-with-pomp---surya-pratap-shahi
chief-minister39s-collective-marriage-scheme-to-get-the-poor-married-with-pomp---surya-pratap-shahi

गरीबों की धूमधाम से शादी कराने को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना - सूर्य प्रताप शाही

देवरिया, 27 फरवरी (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के परिसर में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 234 जोड़े एक दुजे के बंधन में बंधे। इस अवसर पर 221 हिन्दू जोड़ों का विवाह और 13 मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज सहित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जोड़ों की विदाई की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गई हैं। बेटी को संरक्षण देने वाली योजना है। मिशन शक्ति कौशल, विकास सहित अनेक संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा की एवं नव दम्पतियों को विवाह बंधन की शुभकामनाए देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। मत्स्य राज्य मंत्री श्री निषाद ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के साथ गरीबों के कल्याण का कार्य किया जा रहा है। गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिये कठिनाइयां होती थीं। इन परेशानियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह योजना चलाई गई। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रति जोड़ों पर कुल 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाती है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने नव दम्पतियों को उनके मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in