chief-minister-yogi39s-sarcasm-on-rahul-gandhi-said---borrowing-wisdom-does-not-give-wisdom
chief-minister-yogi39s-sarcasm-on-rahul-gandhi-said---borrowing-wisdom-does-not-give-wisdom

राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री योगी का कटाक्ष, कहा-उधार की बुद्धि विवेक नहीं देती

- बोले, राहुल अपनी बुद्धि से कुछ नहीं कहते, नकल कभी नहीं दे सकती है 'अक्ल' लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डिया इकोनॉमिक फोरम के वर्चुअल कार्यक्रम में शुक्रवार को जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। अरुण जेटली ने राहुल को बोला था 'मैन विदाउट ब्रेन' उन्होंने कहा कि राहुल जी अपनी बुद्धि से कुछ नहीं कहते हैं और उधार की बुद्धि, विवेक नहीं देती है। नकल कभी 'अक्ल' नहीं दे सकती, राहुल जी पर यह बात बहुत सटीक लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे स्वर्गीय नेता अरुण जेटली ने इसीलिए उनके बारे में 'मैन विदाउट ब्रेन' कहा था। राहुल जी ने इस समय उत्तर प्रदेश से एक प्रकार से अपना रिश्ता ही बंद कर दिया है। यहां आना छोड़ दिया है। उन्हे उत्तर प्रदेश की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है। एक जगह रहने पर दूसरे स्थान की निंदा करना राहुल गांधी की आदत मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत पर कोई आपदा आती है, तो उनको भारत की जनता नजर नहीं आती है, तब उनको इटली में नानी याद आती है। राहुल जी की आदत बन गई है कि जब वह उत्तर भारत में रहेंगे तो दक्षिण भारत की निंदा करेंगे, दक्षिण भारत में जाएंगे तो उत्तर भारत की निंदा करेंगे। भारत के बाहर जाएंगे तो भारत की निंदा करेंगे। जब प्रवृत्ति ऐसी होती है तो व्यक्ति की विश्वसनीयता संकट में होती है। कांग्रेस के पतन का कारण बन रहे राहुल गांधी मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सौभाग्य से राहुल गांधी इस प्रकार के नमूने बन चुके हैं कि जो स्वयं कांग्रेस के पतन का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायनाड, केरल की जनता ने राहुल गांधी जी को समर्थन देकर संसद में भेजा, लेकिन केरल कांग्रेस को सोचना चाहिए कि राहुल जी उनके लिए क्या साबित हो रहे हैं? उनके आने से ही कांग्रेस का पतन दक्षिण भारत में भी शुरू हो चुका है। विपक्ष के लोगों का मन्दिर जाना भाजपा की वैचारिक जीत मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग पहले मंदिर जाने, हिन्दू पर्व-त्यौहार को मनाने को साम्प्रदायिकता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करते थे, आज वह लोग भी चुनाव के बहाने ही सही, लेकिन मन्दिर जा रहे हैं, यह हमारी वैचारिक विजय है। वैचारिक विजय, वास्तविक विजय की ओर भी लेकर जाती है। पश्चिम बंगाल में हर तबका चाहता है परिवर्तन उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में युवा, बहन-बेटियां, बिजनेसमैन, किसान समेत हर तबका परिवर्तन चाहता है। बंगाल में भाजपा आएगी, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। जब सरकार वोट बैंक के लिए अराजक और गुंडा तत्वों के सामने झुकती है, तभी कानून के लिए संकट खड़ा होता है और यह स्थिति पश्चिम बंगाल में अतीत में रही है। महाराष्ट्र का घटनाक्रम निराशाजनक महाराष्ट्र के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में जिस तरह से घटनाक्रम घटित हुआ है, वो निराशाजनक है। उन मामलों में एनआईए की जांच जारी है, लेकिन राजनीतिक नेतृत्व संदेह के घेरे में है और उसके बारे में सोचने की जरूरत है। अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी सवाल उठाता है तो अच्छा यह होगा कि उसकी पारदर्शी जांच हो। आराध्य होने के साथ आजीविका के आधार भी राम मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम आस्था के प्रतीक तो हैं ही, भारत के प्रत्येक नागरिक ने राम को अपनी रोटी के साथ भी जोड़ा है। राम हमारे लिए आराध्य भी हैं और आजीविका के आधार भी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए पिछले चार साल में अच्छा काम किया है। किसानों को बेहतरी के लिए एक जिला एक उत्पाद पर काम करना शुरू किया है और उसके नतीजे सामने आ रहे हैं। गोरखपुर के टेराकोटा को जब हमने पहचान दिलाई तो उसका असर दिखाई देने लगा। कोरोना निश्चित तौर पर संकट है लेकिन उसे हमने अवसर के तौर पर भी देखा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in