chief-minister-yogi-wishes-the-successful-candidates-of-uppsc-exam-2019
chief-minister-yogi-wishes-the-successful-candidates-of-uppsc-exam-2019

मुख्यमंत्री योगी ने यूपीपीएससी परीक्षा 2019 के सफल अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं विशेष चयन) परीक्षा-2019 में सफल समस्त अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ इस परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया को संचालित करने के लिए लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये जाएंगे। इसके मद्देनजर सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठा तथा लगन से कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सम्बन्धित सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त सभी सफल अभ्यर्थी अपने दायित्वों का उत्साहपूर्वक निवर्हन करते हुए प्रदेश के विकास तथा जनता की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in