Chief Minister Yogi will inaugurate the 48th National Ramayana Fair of Dharm Nagri Chitrakoot
Chief Minister Yogi will inaugurate the 48th National Ramayana Fair of Dharm Nagri Chitrakoot

मुख्यमंत्री योगी करेंगे धर्म नगरी चित्रकूट के 48वें राष्ट्रीय रामायण मेले का उद्घाटन

- मेले के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने दी शिरकत करने की स्वीकृत चित्रकूट, 09 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोस्थली में 11 मार्च महाशिवरात्रि से प्रारंभ होने जा रहे 48वें राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगें। आयोजन समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय मेले को भव्यता प्रदान करने में जुटे हुए है। इस मेले में देश भर के सुप्रसिद्ध कलाकार शिरकत कर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। शनिवार को राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की है। उन्होंने रामायण मेले के उद्घाटन का आमंत्रण सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृत प्रदान की है। चूकि महाशिवरात्रि पर्व विशेष रूप से वह मनाते हैं। ऐसे में अगर किसी कारणवश वह शुभारंभ अवसर पर नहीं आ पाए तो मेले के पंच दिवसीय कार्यक्रमों में किसी भी दिन शिरकत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास का भी आश्वासन दिया है। मेले के कार्यकारी अध्यक्ष श्री करवरिया ने बताया कि उनकी स्वीकृत मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है। मेला समिति ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि रामायण मेला भवन की सीलिंग जर्जर होने के चलते स्टीमेट सौपा है। इस पर सीएम ने भरोसा दिया कि जल्द निर्माण कराया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष श्री करवरिया ने बताया कि मेला महोत्सव में भागीदारी के लिए केन्द्रीय व प्रदेश स्तर के मंत्रियों से भी संपर्क जारी है। हिदुस्थान समाचार/ रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in