chief-minister-yogi-to-inaugurate-international-seminar-on-39nath-panth39s-global-deliverance39-on-20-march
chief-minister-yogi-to-inaugurate-international-seminar-on-39nath-panth39s-global-deliverance39-on-20-march

'नाथ पंथ के वैश्विक प्रदेय' विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी 20 मार्च को

- गोरखपुर विश्वविद्यालय में 20 से 22 मार्च तक होगा मंथन, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू - दुनियाभर के 125 से ज्यादा नाथ पंथ पर काम करने वाले शिक्षाविद होंगे शामिल गोरखपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। महायोगी गुरू श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 20 से 22 मार्च तक 'नाथ पंथ के वैश्विक प्रदेय' विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सेमीनार में दुनियाभर के 125 से ज्यादा शिक्षाविद शामिल होंगे, जिसमें तीन दिनों में 35- 40 सत्रों में मंथन होगा। यह जानाकारी गुरुवार को विवि के कुलपति राजेश सिंह ने दी। कुलपति ने बताया कि सेमिनार में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरूआत हो चुकी है। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इस अवसर पर दुनिया भर के 125 से अधिक नाथपंथ के विद्वान पंथ की महिमा, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर तीन दिन मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय योग परंपरा एवं नाथ पंंथ, दर्शन साधना, साहित्य और नाथपंथ, राष्ट्र चिंतन, राष्ट्र निर्माण एवं नाथपंथ, नाथ पंथः सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक आयाम, नाथ पंथ के सांस्कृतिक स्थल एवं पर्यटन आदि उप-विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, कार्यक्रम के समापन अवसर पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in