chief-minister-yogi-to-honor-retired-teachers-retiring-25-hundred-teachers-on-march-31
chief-minister-yogi-to-honor-retired-teachers-retiring-25-hundred-teachers-on-march-31

मुख्यमंत्री योगी सेवानिवृत शिक्षकों का करेंगे सम्मान, 31 मार्च को 25 सौ शिक्षक हो रहे रिटायर

-सेवानिवृत के दिन ही शिक्षकों को दिए जाएंगे जीपीएफ व पेंशन के प्रपत्र -पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को मिलेंगे जीपीएफ व पेंशन से जुड़े कागजात लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। साथ ही सभी सेवानिवृत शिक्षकों को एक ही समय पर जीपीएफ का भुगतान किया जाएगा और पेंशन दी जाएगी। सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान का यह कार्यक्रम अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अभी कार्यक्रम आयोजन की तिथि निर्धारति नहीं की गई है, लेकिन प्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा होगा जब इतनी बड़ी संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ जीपीएफ व पेंशन प्रपत्र देंगे। प्रदेश के राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के 2500 से अधिक शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिक्षकों को जीपीएफ व पेंशन से जुड़े हुए प्रपत्र सौपे जाएंगे। सेवा निवृत्ति के दिन ही उन्हें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सभी कागजात सौंप दिए गए। इसके बाद उनको पेंशन व जीपीएफ के लिए शिक्षा विभाग के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले प्रदेश के सभी शिक्षकों को जीपीएफ व पेंशन से जुड़े कागजात दिए जाएंगे। शासन से जुड़े सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल को लोकभवन में आयोजित किया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री से कार्यक्रम आयोजन की अनुमति मांगी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in