chief-minister-yogi-showed-the-green-signal-to-the-vehicles-for-distribution-of-free-medicines
chief-minister-yogi-showed-the-green-signal-to-the-vehicles-for-distribution-of-free-medicines

मुख्यमंत्री योगी ने निःशुल्क दवाई वितरण के वाहनों को दिखाई हरी झण्डी

- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क दवाई-किट लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोविड-19 लक्षणों से युक्त 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिये दवाई-किट के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने 05 कालीदास मार्ग स्थित आवास से निःशुल्क दवाई वितरण में लगे वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिये रवाना किया गया। निगरानी समितियों के सदस्यों के माध्यम से दवाई-किट का वितरण गांव-गांव में घर-घर तक किया जाना है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ‘कोरोना की जंग में हर जीवन अनमोल’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश में की है। निःशुल्क दवाईयां पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदेश में 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों के चार लाख से अधिक सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगी ने कहा कि कोरोना मुक्त उत्तर प्रदेश की संकल्पना के प्रतिबद्ध प्रयासों के फलस्वरूप अब साकार होने लगी है। आज 19 जनपद ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आए हैं। 45 जनपद ऐसे हैं, जहां केवल सिंगल डिजिट में पॉजिटिव केस आए हैं और कुछ जनपद ऐसे हैं जहां पर एक्टिव केस 01 ही रह गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर टीम वर्क ने यह साबित करके दिखाया है कि कोरोना महामारी हो या कोई भी चुनौती, अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और सामूहिकता के साथ हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे तो सकारात्मक परिणाम आने में देर नहीं लगेगी। उम्र के आधार पर बनाये हैं चार वर्ग, सबके लिए अलग-अलग किट प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर की पहले से ही तैयारी की जा रही है। 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गो में (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष ) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है। इस कार्यक्रम से 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवाई किटें वितरित की जाएंगी। प्रथम चरण में 17 लाख किटें 18 मण्डलों के 75 जनपदों के लिए अपने सरकारी आवास लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। शेष 33 लाख किटें इसी माह में समस्त जनपदों के वेयर हाउसों में आपूर्ति की जाएंगी। वेयरहाउसों से अग्रेत्तर जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं निगरानी समिति के माध्यम से लक्षण युक्त बच्चों में वितरित की जाएगी। यही नहीं, सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत कोविड-19 के लक्षण युक्त वयस्कों हेतु पुनः सौ किट प्रति निगरानी समिति हेतु कुल 71 लाख किटें तैयार कर जनपदों में भेजी जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in