chief-minister-yogi-said-on-the-governor39s-address-the-opposition-is-spoiling-the-image-of-up
chief-minister-yogi-said-on-the-governor39s-address-the-opposition-is-spoiling-the-image-of-up

राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री योगी बोले, विपक्ष उप्र की छवि कर रहा खराब

लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का सिलसिला चलता रहना चाहिए। लेकिन, विपक्ष के लोगों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जिस तरह का व्यवहार किया वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सत्ता का विरोध करते हुए कई बार विपक्ष के लोग प्रकार के बयान देते हैं जिससे प्रदेश की छवि लोगों के सामने खराब होती है। क्या ये प्रदेश सिर्फ सत्ता पक्ष का, विपक्ष का नहीं? मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या ये प्रदेश आपका नहीं है? क्या ये प्रदेश सिर्फ सत्ता पक्ष का है। उन्होंने कहा कि सदन में हमारा जैसा व्यवहार होता है वैसी ही छवि लोग हमारे बारे में बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई लाल टोपी पहनता है। कोई हरी टोपी पहनता है। लोग कहीं विधायिका को नाटक कम्पनी का पात्र न समझ लें इसका हमें ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप लाल टोपी की जगह पगड़ी पहनकर आते तो और भी अच्छा होता। अभिभाषण से प्रदेश को मिलती है दिशा और दृष्टि मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश की संवैधानिक प्रमुख हैं। यह परम्परा रही है कि विधान मंडल की कार्यवाही वर्ष में राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हो और सत्र का शुभारम्भ उसके साथ ही शुरू होता है। इस अवसर पर अभिभाषण के माध्यम से एक दिशा और दृष्टि सरकार को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को भी प्राप्त होती है। इसके लिए मैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। विधायिका के मंच का चर्चा के लिए किया बेहतर उपयोग उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोविड काल के दौरान विधान मंडल में हुई चर्चा ने हमें कार्य करने के लिए बल दिया था। अनुसूचित जाति, जनजाति से सम्बन्धित बिल पर भी यहां विशेष सत्र बैठा था, तब भी सदन में चर्चा हुई थी। हमने इसे टालने की रणनीति नहीं अपनाई। विधायिका के इस मंच का चर्चा के लिए बेहतर उपयोग किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद शैक्षिक सत्र 2020-21 में (जनवरी 2021 तक) ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रदेश के 57,106 विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया गया है। शून्य से टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर दो लाख प्रतिदिन तक पहुंचाया मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बारे में इस सदन का हर सदस्य चिंतित रहा है। किसी भी सदस्य ने अपनी निधि व वेतन से कटौती का विरोध नहीं किया। यह हमारा प्रदेश की 24 करोड़ की जनता को बचाने के लिए एक प्रयास था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब मार्च, 2020 के प्रथम सप्ताह में कोरोना का पहला मरीज मिला था, उस समय टेस्टिंग की क्षमता शून्य थी। हमने फिर टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाना शुरू किया, इसे 60 से बढ़ाकर 02 लाख प्रतिदिन किया। आज हम अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं, जो कि देश में सर्वाधिक है। उप्र का कोविड-19 रिकवरी रेट सर्वाधिक मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल के दौरान हमने टीम 11 का गठन किया, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। इसकी बैठक का सिलसिला हमने आज तक जारी रखा है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश का कोविड-19 रिकवरी रेट सर्वाधिक है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था डब्ल्यूएचओ को भी उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की सराहना करनी पड़ी, यह प्रदेश की 24 करोड़ जनता का सम्मान था। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने आपदाकाल में श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, पल्लेदारों, कुली, रिक्शा चालकों के लिए भरण-पोषण भत्ता की घोषणा ही नहीं की बल्कि उसे उपलब्ध भी कराया। पीपीई किट का बढ़ाया गया उत्पादन मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व परिस्थितियों में विभिन्न संसाधनों की कीमतें शुरुआत में अपेक्षाकृत अधिक थीं। ऐसा इसलिए था, क्योंकि डिमांड, सप्लाई से ज्यादा थी। यह बाजार का सर्वमान्य नियम है। जैसे-जैसे इनकी मांग बढ़ी, इसे ध्यान में रखकर उत्पादकों ने इनका उत्पादन भी बढ़ाया। इससे शुरुआती कीमत धीरे-धीरे कम होने लगी। उन्होंने पीपीई किट का उत्पादन करने वाली प्रदेश की इकाइयों को उद्यमिता और सेवाभाव का परिचय देकर इस कार्य को एक अभियान के रूप में संचालित करने के लिए बधाई दी। संकट के दौरान उप्र पुलिस का नया चेहरा आया सामने मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोटा, राजस्थान तथा प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुरक्षित व सकुशल उनके घर पहुंचाया। न केवल बाहर राज्यों में पढ़ने वाले हमारे छात्रों के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान घर वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था की, बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड के छात्रों को भी सकुशल उनके घर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी जैसे संकट के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया। लॉकडाउन के दौरान 112 यूपी के पुलिसकर्मियों ने घर-घर आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए डोर-स्टेप डिलीवरी कर सराहनीय कार्य किया। इसी तरह कोरोना कालखंड में जिला स्तर पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई। टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करते हुए कम्युनिटी किचन के माध्यम से करोड़ों फूड पैकेट पूरे कोरोना काल में वितरित करने का कार्य किया गया। उप्र होते हुए एक करोड़ लोग नॉर्थ ईस्ट की ओर गए, की सराहना मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में हर व्यक्ति अपने स्तर पर सेवाभाव में लगा हुआ था। हर स्तर पर भाव था कि प्रदेश व देश को बचाना है। इसी का परिणाम रहा कि कोरोना प्रबंधन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी रहा, बेहतर परिणाम देने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था। उस दौरान उत्तर प्रदेश होते हुए लगभग एक करोड़ लोग नॉर्थ ईस्ट की ओर गए थे। वे आज स्वयं इस बात को स्वीकार करते हैं कि अगर उन्हें भोजन कहीं मिला तो वह उत्तर प्रदेश में मिला है। 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' को लेकर पीएम की सराहना की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' यानी नेशनल पोर्टेबिलिटी को लागू किया। इसके अंतर्गत अगर उत्तर प्रदेश का मजदूर देश में कहीं भी है, वह वहीं अपने कार्ड के माध्यम से राशन की सुविधा प्राप्त कर सकता है। आपदा किसी के नियंत्रण में नहीं, पर हम लोग मानसिक रूप से तैयार मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मथुरा, वृंदावन, बरसाना के पवित्र तीर्थ नए स्वरूप में अपनी प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं, हम सभी को इस पर भी गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। आपदा किसी के नियंत्रण में नहीं होती, पर आज इसके लिए हम लोग मानसिक रूप से तैयार हैं। प्रदेश का कोई भी मजदूर देश या दुनिया में कहीं भी हो, हम उन्हें रजिस्टर करेंगे उन्हें सामाजिक सुरक्षा देंगे और स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे। उप्र ने 27 राज्यों को सैनिटाइजर कराए उपलब्ध कोरोना कालखंड में लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने में प्रदेश की चीनी मिलों ने अहम भूमिका निभाई। इसी का परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश ने 27 राज्यों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराए। प्रदेश सरकार ने अधिकतर पीपीई किट भारत सरकार की संस्था एचएलएल से खरीदे हैं। इन पीपीई किट्स की पहले भारत सरकार की अधिकृत प्रयोगशालाओं से जांच करवाई गईं और फिर इसके बाद ही उस पीपीई किट को स्वास्थ्यकर्मियों को मुहैया करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in