chief-minister-yogi-paid-floral-tributes-at-shaheed-memorial-paid-homage-donated-lamp-on-gomti-beach
chief-minister-yogi-paid-floral-tributes-at-shaheed-memorial-paid-homage-donated-lamp-on-gomti-beach

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धासुमन किए अर्पित, गोमती तट पर किया दीपदान

लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को यहां ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने पीएसी बैण्ड द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनों को सुना। इस अवसर पर उन्होंने गोमती तट पर दीपदान भी किया। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in