मुख्यमंत्री योगी ने अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया शुभारम्भ

chief-minister-yogi-inaugurates-abhigyan-heart-care-and-super-specialty-hospital
chief-minister-yogi-inaugurates-abhigyan-heart-care-and-super-specialty-hospital

-कहा, मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान गोरखपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बशारतपुर का शुभारम्भ किया। उन्होंने हॉस्पिटल का भ्रमण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलॉजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नरेन्द्रनाथ वर्मा के आवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर जताया शोक मुख्यमंत्री ने आज जनपद गोरखपुर में नरेन्द्रनाथ वर्मा के बेतियाहाता स्थित आवास पहुंचकर उनके पिता स्व. धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने स्व. धर्मेन्द्रनाथ वर्मा के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्रनाथ वर्मा शोषितों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में स्व. वर्मा ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in