chief-minister-yogi-gave-474-lakhs-for-the-bridge-construction-in-the-district
chief-minister-yogi-gave-474-lakhs-for-the-bridge-construction-in-the-district

जनपद में पुल निर्माण को मुख्यमंत्री योगी ने दिया 474 लाख

जौनपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जलशक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण के महाभियान का वर्चुअल शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनपद में पुल-पुलियों के निर्माण के लिए 474 लाख रुपये की घोषणा की है। बता दें कि जौनपुर में 994 पुल-पुलियों का पुननिर्माण कराया जाना है। मुख्यमंत्री योगी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य 100 दिन के अंदर पूर्ण कर लें और जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने जनपद में इसका शुभारंभ कराएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के लिए यह क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक कदम होगा। पहली बार संपूर्ण प्रदेश में पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण और नवनिर्माण की योजना वृहद स्तर पर तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नहरों पर बनी पुल-पुलिया का इस्तेमाल किसानों तथा लोगों के आवागमन के लिए किया जाता है। कई पुलिया लगभग 190 वर्ष पूर्व बनायी गयी थीं, जो इतनी सकरी थी कि आज के समय में उन पर आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। उनपर कार्य करने की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी पर किया गया, जहां राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ब्लाक प्रमुख खुटहन रमेश सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in