chief-minister-yogi-arrives-in-varanasi-to-take-stock-of-preparations-to-tackle-kovid-19
chief-minister-yogi-arrives-in-varanasi-to-take-stock-of-preparations-to-tackle-kovid-19

कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचे

वाराणसी, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। प्रयागराज से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हेलीपैड पर उतरा। यहां प्रशासनिक अफसरों के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व विधायकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हेलीपैड से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में परिसर स्थित केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष पहुंचे। यहां बैठक में मुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारियों व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ कोविड-19 के चुनौतियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। यहां से मुख्यमंत्री सिगरा स्थित कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर भी जा सकते हैं। शहर में मुख्यमंत्री के लगभग दो घंटे के प्रवास को देखते हुए बीएचयू के बैठक स्थल केन्द्रीय कार्यालय, हेलीपैड सहित पूरे परिसर में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम के स्मार्ट कोविड कमांड कंट्रोल रूम के निरीक्षण को देखते हुए परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बीते बुधवार की शाम वहां बैठक कर व्यवस्था का जायजा लिया था। बता दें कि वाराणसी में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार की रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू 15 अप्रैल तक लागू रहेगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एल-1, एल-2, एल-3 अस्पताल में कोरोना के इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर के पांच निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में स्थापित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in