chief-minister-will-inspect-drinking-water-and-irrigation-projects-of-bundelkhand
chief-minister-will-inspect-drinking-water-and-irrigation-projects-of-bundelkhand

बुन्देलखण्ड की पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री

बांदा, 07 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखण्ड की प्रस्तावित सिंचाई व पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण करने अपने दो दिवसीय भ्रमण पर 9 व 10 मार्च को आ रहे हैं। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसके तहत वे जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा, चित्रकूट एवं बांदा आएंगे। इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 9 मार्च को हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 9:50 बजे पर जनपद जालौन के ग्राम लाड़पुर दीवार पहुंचेंगे। यहां बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे और फिर 11 बजे जनपद ललितपुर पहुंचकर बंडई बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे और इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा झांसी आ जाएंगे। झांसी में 12:10 से 1:30 बजे के बीच झांसी मण्डल की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम गरौठा पहुंचकर 3:20 से 3:35 बजे तक जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ‘हर घर नल, घर-घर जल’ गुलारा परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे से 4:30 बजे तक झांसी स्मार्ट योजना के अन्तर्गत निर्मित इन्टीग्रेडेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण करेंगे और उसी दिन शाम को 4:45 बजे से 6:45 बजे तक झांसी मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और रात्रि विश्राम भी झांसी में करेंगे। अगले दिन 10 मार्च को प्रातः 9:30 बजे जनपद महोबा पहुंचेंगे और वहां के अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे चित्रकूट हेलीपैड पहुंचेंगे और सुबह 10:30 से 11:30 बजे के मध्य रसिन बांध एवं चिल्लीमल बांध का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर बांदा के राजकीय इण्टर कालेज मैदान में सवेरे 11:55 पर पहुंचेगा। 12 से 1 बजे के मध्य चित्रकूट मण्डल के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाणपत्रों का वितरण करने के बाद इसी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद के कमासिन ब्लाक स्थित खटान में पहुंचेंगे। यहां जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ‘हर घर नल, घर-घर जल’ परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा कृषि महाविद्यालय जनपद बांदा में पहुंचकर कार द्वारा दो बजे से 2:15 बजे तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे। वहां से वापस आने के बाद 2:15 से 2:45 बजे तक जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 3.15 से 4:45 बजे तक कृषि विश्वविद्यालय में ही चित्रकूट मण्डल के विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और फिर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बीच कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह बांदा पहुंच गए हैं और इस सिलसिले में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in