Chief Minister took stock of Corona vaccine dry run
Chief Minister took stock of Corona vaccine dry run

मुख्यमंत्री ने लिया कोरोना वैक्सीन ड्राई रन का जायजा

मेरठ, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से सोमवार को किए गए तीसरे ड्राई रन का वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए जायजा लिया। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर मेरठ मंडल की आयुक्त और जिलाधिकारी ने भी पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण 16 जनवरी से पूर्व सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें। सभी दिशा-निर्देश तय समय पर पूरे किए जाए। इसके बाद आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने सोमवार को एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज व कैंट अस्पताल बेगमपुल का निरीक्षण करके तैयारियों को देखा। आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी अभी नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता व सजगता बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। जो भी कोरोना पाजिटीव मरीज मिलता है, उसकी कान्टेªक्ट टेªसिंग ठीक प्रकार से की जाए। 37 स्थानों पर हुआ पूर्वाभ्यास सेमवार को मेरठ जनपद में 37 स्थानों पर पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी के बालाजी ने एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज, सीएचसी रोहटा का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने बताया कि जनपद में 19223 प्राईवेट व सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका 16 जनवरी को लगाया जाएगा। इसके लिए तीसरी बार ड्राई रन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बचत भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 16 जनवरी को 12 स्थानों पर 12 सेशन में टीकाकरण होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन, डाॅ. अशोक तालियान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in