chief-minister-inaugurates-the-works-of-514-bridge-bridge-of-banda
chief-minister-inaugurates-the-works-of-514-bridge-bridge-of-banda

मुख्यमंत्री द्वारा बांदा की 514 पुल पुलिया के कार्यों का शुभारंभ

बांदा, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के पुल पुलिया के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के महा अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश के 75 जिलों में योजना में 2550 पुल पुलिया का जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण होना है। इसमें बांदा जनपद के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 514 पुल पोलियो का जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया है। रविवार को एनआईसी बांदा में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा पुल पुलिया महा अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरीश चंद्र वर्मा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज कुमार, सांसद प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, केन नहर प्रखंड अधिशासी अभियंता अरविंद पांडे, सिंचाई प्रखंड तृतीय अधिशासी अभियंता मोतीलाल वर्मा, विभागीय एई जेई समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in