chief-minister-if-the-government-is-short-of-money-then-also-take-the-money-that-you-get-as-an-mla-leader-of-opposition
chief-minister-if-the-government-is-short-of-money-then-also-take-the-money-that-you-get-as-an-mla-leader-of-opposition

मुख्यमंत्री जी, सरकार के पास धन की कमी हो तो विधायक के रूप में मिलने वाला धन भी ले लें : नेता प्रतिपक्ष

- नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना महामारी को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र बलिया, 10 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा है कि अगर सरकार के पास धन की कमी है तो विधायक के रूप में मुझे मिलने वाला धन भी सरकार ले सकती है। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है। रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा प्रदेश भयंकर रूप से प्रभावित है। हजारों की संख्या में लोगों की जाने जा रही हैं। गांव-गांव यह बीमारी पसर चुकी है। गांवों में जांच नहीं हो रही। बलिया भी इस बीमारी से बहुत गंभीर रूप से प्रभावित है। यहां भी कोरोना के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। जबकि आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी हैं। जिस कारण जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। जिसमें 18 वेंटिलेटर, सिटी स्कैन की मशीन भी लगाई गई थी जो आज तक चालू नहीं हो सकी। साथ ही उसी ट्रामा सेंटर में आरटीपीसीआर जांच लैब भी स्थापित किया गया था। वह भी बेकार पड़ा हुआ है। जिले के लोगों की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट चार से पांच दिनों में आती है। अगर ये सुविधाएं बलिया में ही होती तो लोगों की जान बच जाती। कहा कि, मेरे निर्वाचन क्षेत्र में रिगवन, बांसडीह, बेरुरबारी व रेवती के स्वास्थ केंद्रों पर भी सुविधा का घोर अभाव है। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को याद जयप्रकाश नारायण व चन्द्रशेखर की दिलाते हुए कहा कि बलिया आजादी के दीवानों का जिला है। बलिया के साथ आप को न्याय करना चाहिए। मांग किया कि बलिया के ट्रामा सेंटर को यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दीजिए। साथ ही वहां रखी वेंटिलेटर मशीनें, आरटीपीसीआर जांच लैब तत्काल शुरू हो। जनपद को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट तत्काल स्थापित कराने की व्यस्था कराए। नेता प्रतिपक्ष के पत्र को सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' ने प्रेस को जारी किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in