मुख्यमंत्री ने वसन्त पंचमी पर प्रदेशवासियों व माघ मेले में आए श्रद्धालुओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं

chief-minister-extends-heartiest-greetings-to-the-people-of-the-state-and-devotees-who-came-to-the-magh-fair-on-vasant-panchami
chief-minister-extends-heartiest-greetings-to-the-people-of-the-state-and-devotees-who-came-to-the-magh-fair-on-vasant-panchami

लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वसन्त पंचमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों तथा माघ मेले में पधारे श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वसन्त पंचमी विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य का दिन है। इसलिए इस पर्व पर देवी सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है। धर्म-अध्यात्म, सभ्यता-संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में चिन्तन और साधना से मानव ने जो स्थान हासिल किया है, उसके लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करने का आयोजन है सरस्वती पूजा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी परम्परा में पर्व एवं त्योहार हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। वसन्त पंचमी का पर्व हमारी संस्कृति के गौरव एवं समृद्धि का प्रतीक है। वसन्तोत्सव प्रकृति के उल्लास का पर्व है। पूरे देश में बसन्त पंचमी और सरस्वती पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने वसन्त पंचमी पर्व के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा शारीरिक दूरी का पूर्ण पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in