chief-minister-arogya-mela-2196-patients-received-free-treatment-in-35-health-centers
chief-minister-arogya-mela-2196-patients-received-free-treatment-in-35-health-centers

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला : 35 स्वास्थ्य केन्द्रों में 2196 मरीजों को मिला मुफ्त उपचार

हमीरपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 35 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 2196 मरीजों का मुफ्त इलाज कर उन्हें दवायें दी गयी। सीएमओ डॉ.आरके सचान ने पौथिया, सुमेरपुर, बिहुंनी कला मुस्करा आदि स्वास्थ्य केन्द्रों में मेले का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जनपद के 33 ग्रामीण एवं दो शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 772 पुरुष व 1064 महिलाओं के अलावा 360 ग्रामीण बच्चों का उपचार किया गया। मेले में हेल्प डेस्क पर 1891 लोगों में 608 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन टेस्ट के जरिये किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान गोल्ड कार्ड एक्टिवेशन के तहत 104 लोगों के कार्ड एक्टिवेट किये गये हैं। आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन भी किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को सम्पन्न कराने के लिये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके यादव ने जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव के साथ कलौलीजार पीएचसी, पौथिया पीएचसी का निरीक्षण तथा एसीएमओ डॉ.पीके सिंह ने कुरारा क्षेत्र के पारा, भौली एवं मिश्रीपुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा लिया, वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ.आरपी वर्मा ने सरीला क्षेत्र के जलालपुर व पुरैनी स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित मेले का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in