chauri-chaura-was-a-historical-event-in-the-history-of-independence-dr-adesh-gupta
chauri-chaura-was-a-historical-event-in-the-history-of-independence-dr-adesh-gupta

आजादी के इतिहास की एतिहासिक घटना थी चौरी—चौरा : डा. आदेश गुप्ता

— चौरी—चौरा शताब्दी समारोह में छात्राओं ने घटना का किया मंचन कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। चौरी—चौरा की घटना को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भले ही दुख व्यक्त किया हो, पर यह घटना आजादी के इतिहास की एतिहासिक घटना रही। इस घटना से अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिल गयी थी और आजादी के दीवानों की संख्या बराबर बढ़ती गयी। यह बातें गुरुवार को चौरी—चौरा शताब्दी समारोह के दौरान डा. आदेश गुप्ता ने कही। आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं चौरी—चौरा घटना विषय पर इतिहास विभाग की छात्राओं में संभाषण एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता कराई गई। विशिष्ट अतिथि एवं जज के रुप में डॉक्टर सुमन शुक्ला एवं डा. आदेश गुप्ता रहें। इतिहास विभाग की प्रभारी डा. प्रीति त्रिवेदी ने विषय प्रवर्तन किया। इतिहास विभाग की प्रवक्ता डा. श्वेता पुरी ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। लगभग 15 छात्राओं ने चौरी—चौरा घटना के महत्व पर संभाषण में भाग लिया तथा आठ छात्राओं ने उक्त विषय पर स्वरचित कविताएं भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी प्रतीक्षा पटेल एवं कुमारी काजल ने किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत एवं नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। डा. आदेश गुप्ता ने चौरी— चौरा घटना के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डा. सुमन शुक्ला ने राष्ट्रीय आंदोलन में गोरखपुर एवं चौरी—चौरा के योगदान पर छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया। इस दौरान डा. अर्चना त्रिपाठी, डा. अनीता सिंह, आरती सक्सेना, डा. संगीता अवस्थी, गीता वर्मा, नीलम चौहान आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in