चारबाग बस ​डीपो का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
चारबाग बस ​डीपो का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

चारबाग बस ​डीपो का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के लखनऊ स्थित चारबाग डीपो का एक कर्मचार कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह कर्मचारी गत कई दिनों से राजधानी के चारबाग, आलमबाग, अवध और कैसरबाग डीपो में डाक बांटने का काम कर रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने मंगलवार को बताया कि चारबाग डीपो का कर्मचारी पीके अवस्थी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस कर्मचारी को बाराबंकी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती किया गया कर्मचारी गत कई दिनों से चारबाग डीपो, आलमबाग डीपो, अवध डीपो और कैसराबग डीपो में डाक बांटने का काम कर रहा था। इसलिए इन सभी डीपो में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है। उधर परिवहन निगम में रोजाना कोई न कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अब बस डीपो के कर्मचारियों ने कोरोना जांच मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक बस डीपो के सभी कर्मचारियों की जांच नहीं हो जाती तब तक सुचारु रुप से बस का संचालन नहीं किया जा सकता है। फिलहाल लखनऊ के सभी डीपो से अभी पूरी क्षमता के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि लखनऊ के सभी डीपो के कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर को पत्र लिखना पड़ेगा। इसके बाद सीएमओ की टीम सभी डीपो में पहुंचकर कर्मचारियों की कोरोना जांच करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in