characters-will-get-free-food-from-may-20-to-31
characters-will-get-free-food-from-may-20-to-31

पात्रों को बीस से इकत्तीस मई तक मिलेगा निशुल्क खाद्यान

झांसी,18 मई(हि.स.)। जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में पात्र ग्हस्थी के तेरह लाख उन्नीस हजार बयालीस एवं अन्त्योदय के एक लाख तैतालीस हजार चार सौ तिरसठ सदस्य, कुल 14 लाख, 62 हजार, 505 सदस्यों को प्रति यूनिट 03 किग्रा गेहूं एवं 02 किग्रा चावल का निशुल्क वितरित किया जाएगा। यह वितरण प्रातः 6 से सायं 9 बजे के मध्य 20 से 31 मई तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए उचित दर दुकान पर अन्दर और बाहर निशुल्क वितरण सम्बन्धी सूचना ए-4 साइज के पेपर पर कम से कम 04 स्थानों पर कोटेदार चस्पा करें। राशनकार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान प्राप्त करने की सुविधा केवल 29 से 31 के मध्य ही अनुमन्य रहेगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा। दुकानों पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरतना होगा। उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनिटाइजर, साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पास का प्रयोग किया जाये। कहाकि राशन वितरण के समय दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो, इसके लिए मोहल्लेवार प्रचार-प्रसार व मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी पर चूना और चाक से लाइन अथवा गोला बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाये। उचित दर दुकान पर उपस्थित विक्रेता व नोडल अधिकारी तथा कार्डधारक मास्क का प्रयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in