chandauli-dm-sp-arrives-at-martyr-dharamdev-kumar39s-house-in-naxalite-attack-family-members-get-courage
chandauli-dm-sp-arrives-at-martyr-dharamdev-kumar39s-house-in-naxalite-attack-family-members-get-courage

चंदौली:नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव कुमार के घर पहुंचे डीएम-एसपी, परिजनों का बढ़ाया हिम्मत

-पत्नी और मां के विलाप और सिसकियों से गांव गमगीन, धर्मदेव के नेक स्वभाव की चर्चा चंदौली/वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के बीजपुर-सुकमा क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद चंदौली के लाल धर्मदेव कुमार गुप्ता के पैतृक गांव शहाबगंज ठेकहां स्थित आवास पर सोमवार को सुबह से ही ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंचकर परिजनों से संवेदना जताते रहे। ग्रामीण धर्मदेव के मिलनसार स्वभाव की चर्चा करते रहे। शहीद जवान की पत्नी मीना देवी, बेटी ज्योति (08), मां कृष्णावती देवी के कातर विलाप और सिसकियों से वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम रही। धर्मदेव के छोटे भाई आनंद कुमार और रिश्तेदार उन्हें समझाने के साथ ढांढ़स बढ़ाने में जुटे रहे। शहीद के पट्टीदार और पड़ोसी राजीव कुमार ने बताया कि धर्मदेव किशोरावस्था से ही फोर्स की तैयारियों में जुट गये थे। भोर से ही पांच किलोमीटर की दूरी दौड़ना और व्यायाम उनके दिनचर्या में शामिल रहा। वे अपने साथ छोटे भाई को भी अभ्यास कराते थे। जिसका नतीजा रहा कि दोनों भाई सीआरपीएफ में भर्ती हो गये। धर्मदेव अपने बहादुरी और चुस्ती-फुर्ती के चलते सीआरपीएफ के स्पेशल ग्रुप कोबरा बटालियन में कमांडो बन गए और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छोटा भाई के साथ तैनात रहे। उधर,जवान के शहादत को नमन करने के लिए चंदौली के जिलाधिकारी और एसपी रविवार देर शाम पैतृक गांव में पहुंचे और परिजनों से मिल हिम्मत बढ़ाया। भाई आनंद गुप्ता और पिता से बातचीत की। इसके पहले एसडीएम चकिया, सीओ प्रीति त्रिपाठी, लेखपाल, थानाध्यक्ष वंदना सिंह शहीद के आवास पर पहुंचे और परिजनों से संवेदना जताई। बताते चले, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में बीते शनिवार को नक्सलियों ने 700 से अधिक जवानों को घेरकर हमला किया। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए। कई जवान अब भी लापता हैं। नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए। लापता जवानों की तलाश के लिए सुरक्षाबल का सर्च अभियान जारी है। बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर टेकलगुड़ा गांव के पास नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था। -युवाओं ने सोशल मीडिया पर वीर जवानों के शहादत को नमन किया,दी श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में चंदौली के धर्मदेव कुमार समेत 23 जवानों के शहादत से युवा मर्माहत हैं। रविवार से लेकर सोमवार को युवा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि देते रहे। सपा कार्यकर्ता ने महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा की अगुवाई में शहीद जवानोंं को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे वीर सपूतों का ये बलिदान हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीएचयू ईकाई और महानगर ईकई ने भी शहादत को नमन किया। हिन्दुस्थान समाचार/जय प्रकाश/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in