cfi-student-wing-of-up-stf-targets-raids-begin
cfi-student-wing-of-up-stf-targets-raids-begin

यूपी एसटीएफ के निशाने पर पीएफआई का छात्र विंग सीएफआई, छापेमारी शुरू

लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की छात्र विंग सीएफआई के नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के क्षेत्र व कार्यालयों पर छापेमारी की। यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि लखनऊ में बदरुद्दीन, फिरोज खान एवं पीएफआई के सीएफआई के महासचिव रऊफ शरीफ की गिरफ्तारियों के बाद पूछताछ में सीएफआई के तेजी से फैलते नेटवर्क की जानकारी यूपी एसटीएफ को प्राप्त हुई है। पीएफआई की तरह ही उसकी छात्र विंग सीएफआई भी काम करती है। इसमें नौजवानों को जोड़ा जाता है और ये कभी भी कहीं भी दंगा जैसी वारदात कर सकती है। उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ को सीएफआई की सूचना मिलते ही दो टीमें बनायी गयीं और दोनों ही टीमें नई दिल्ली के लिए रवाना की गयीं। इसमें नोएडा और लखनऊ में बैठे एसटीएफ के अधिकारी के दिशा-निर्देश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि ज्यादातर ठिकानों पर उससे जुड़े लोग नहीं मिले। नई दिल्ली में छापेमारी को लेकर यूश्री यश ने बताया कि मथुरा जिले के माट थाने में दर्ज मुकदमें में एसटीएफ अपनी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली में छापेमारी की है। इस छापेमारी में पीएफआई एवं सीएफआई के कार्यालयों में तलाशी के लिए न्यायिक तलाशी वारंट प्राप्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in