certificates-given-by-the-returning-officer-to-the-winning-candidates
certificates-given-by-the-returning-officer-to-the-winning-candidates

विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने दिये प्रमाणपत्र

- क्षेत्र में विकास कार्य कराये जाने की विजयी प्रत्याशियों ने बतायी प्राथमिकता हमीरपुर, 05 मई (हि.स.)। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र इंगोहटा से विजयी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह परिहार को निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने बुधवार को प्रमाण पत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसी दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिओम मिश्रा भी मौजूद रहे। विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम लोदीपुर निवादा निवासी दुष्यंत सिंह परिहार उर्फ रज्जन सिंह कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। पंचायत चुनाव के पूर्व उन्होंने भाजपा से जिला पंचायत सदस्य का टिकट मांगा था किंतु भाजपा ने अमित सिंह भदौरिया को इंगोहटा सीट से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था इसके बाद दुष्यंत सिंह परिहार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद पूरी ताकत के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुट गए कोरोना संक्रमण काल में भी मास्क लगाकर घर घर जाकर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं से संपर्क किया! भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अमित सिंह भदौरिया मतदान के बाद कोरोना की चपेट में आकर कालकवलित हो गये। दुष्यंत सिंह परिहार के निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित नईम खान को 4367 मत प्राप्त हुए, जबकि दुष्यंत सिंह परिहार को 5730 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 1363 मतों के अंतर से दुष्यंत सिंह परिहार ने जीत दर्ज कर विजय पताका फहराई।नवनिर्वाचित सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार को निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य व सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिओम मिश्रा ने विजयी होने का प्रमाण पत्र देकर उनके उत्तम कार्यकाल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे और जनता के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र इंगोहटा का चौमुखी विकास कराएंगे। रिकाउंटिंग के बाद पुनः विजयी हुए सपा प्रत्याशी को मिला विजय प्रमाण पत्र जिला पंचायत रिहुँटा क्षेत्र पर रिकाउंटिंग के बाद पुनः विजयी हुए प्रत्याशी रामसजीवन यादव ने आज सीडीओ आफिस पहुँच अपना विजय प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रमाण पत्र लेने से पूर्व रामसजीवन यादव ने कस्बे में स्थित स्वामी ब्रह्मानन्द की समाधि पर माथा टेका व पंडित परमानंद, दीवान शत्रुघ्न सिंह, भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रमाण पत्र लेने के बाद रामसजीवन ने कहा कि वर्तमान सरकार से सभी त्रस्त हो चुके हैं उनका संकल्प क्षेत्र के नौजवानों, बेरोजगारों और बच्चों सहित बुजुर्गों के हित मे काम करना है व क्षेत्र का चौमुखी विकास करना है। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर, शाकिर खान, देवेन्द्र यादव इटायल प्रधान प्रतिनिधि लोकसिंह राजपूत, क्रिशु राजपूत, सन्दीप राजपूत व केवी वर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in