central-government-will-soon-find-a-solution-to-the-farmer-movement---balyan
central-government-will-soon-find-a-solution-to-the-farmer-movement---balyan

किसान आंदोलन का जल्द समाधान निकालेगी केंद्र सरकार - बालियान

मेरठ, 07 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार किसान नेताओं से बातचीत कर रही है। कृषि कानूनों को लेकर जल्द ही किसान आंदोलन का समाधान निकाला जाएगा। बजट में किसानों के लिए पहले से अधिक प्रावधान बनाए गए हैं। बागपत रोड हरमन सिटी स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आम बजट को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बजट लाना काफी कठिन काम था। इसके बावजूद सरकार ने हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हुए बजट तैयार किया है। बजट में कृषि क्षेत्र, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत काम कर रही है। देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर बजट को 02 लाख करोड़ रुपये का किया गया है। मेरठ के लिए मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन प्रोजेक्ट शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट में हस्तिनापुर को भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद कांता कर्दम, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व मेरठ प्रभारी पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष अनुज राठी, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in