central-and-state-government-are-bringing-development-and-employment-oriented-schemes-for-youth-nagendra-gupta
central-and-state-government-are-bringing-development-and-employment-oriented-schemes-for-youth-nagendra-gupta

केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं के लिए ला रही है विकास व रोजगार परक योजनाएं : नागेन्द्र गुप्ता

ललितपुर, 23 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ललितपुर की दोनों विधानसभाओं के 21 क्षेत्रों में युवा सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया। ललितपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी नागेन्द्र गुप्ता व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव गौतम की अध्यक्षता में ग्राम बुढ़वार और राखपंचमपुर में सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा युवाओं को केन्द्र में रखकर विकास की योजनाएं बनायी जा रही है व संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से युवाओं को कुशल श्रमिक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर सके। इसके अलावा मुद्रा योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को बिना किसी गारंटी के छोटे व्यापार के लिए व्यापारियों को लोन दिया जा रहा है। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गौतम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारे काम कर रही है। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह लोधी, जितेन्द्र रिछारिया, पूर्व प्रधान जयराम सिंह लोधी, मीडया प्रभारी देवेन्द्र गुरू, राजीव बाजपेयी, अनुपम चैबे, पार्थ चौबे आदि उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ कुन्दन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in