center-and-state-government-engaged-in-improving-hidden-sports-talents-upendra-tiwari
center-and-state-government-engaged-in-improving-hidden-sports-talents-upendra-tiwari

छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने में जुटी केंद्र व प्रदेश सरकार: उपेंद्र तिवारी

गाजियाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने में केंद्र और राज्य सरकार जुटी हुई है। इसके लिए गांवों और शहरों में खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, प्रदेश के खेल राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी और प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने आधुनिक जिम का उद्घाटन किया। वीके सिंह ने कहा कि इतनी अच्छी मशीनों और सामान के साथ यह जिम बनाया गया है, ऐसा निजी जिम में देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने डीएम अजय शंकर पांडेय से जिम के लिए अतिरिक्त स्थान देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो इंडिया के तहत गांवों में जिम और खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी बाहर आ सकें। जिले में ऐसा स्थान बने कि उनकी प्रतिभा का सही प्रकार से विकास हो सके। खेल राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकें। महामाया स्टेडियम के जिम में निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। समारोह में कुश्ती खिलाड़ी राजकुमार बंसल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी एसके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी, खेल अधिकारी अनिता नागर, देवकी, परवेज अली आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in