celebration-of-satguru-ravidas-jayanti-diwali-dance-in-the-procession
celebration-of-satguru-ravidas-jayanti-diwali-dance-in-the-procession

सतगुरु रविदास की जयंती की धूम, शोभायात्रा में हुआ दिवाली नृत्य

- शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत, लोगों ने बरसाये फूल हमीरपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जनपद में सतगुरु रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। शनिवार को दोपहर बाद मौदहा कस्बे में रविदास की जयंती पर दर्जनों आटो रिक्शे से शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका जगह-जगह स्वागत करते हुये लोगों ने फूल बरसाये है। शोभायात्रा के दौरान दिवाली नृत्य किया गया जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ भी उमड़ी। सतगुरु रविदास भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक है जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों के सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास अनूप महिला को देख कई राजाओं और रानियां इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों के लिये इन्होंने काम किया। संत शिरोमणि महंत रविदास का जन्मदिवस पर मौदहा कस्बे के मलिकुआँ मोहल्ले से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में गाजे बाजे सहित घोडा नृत्य, दिवारी नृत्य, बहरूपिया नृत्य सहित सैकड़ो महिला पुरुष डीजे के धुन में थिरकते हुए नगर के राहमनियाँ रोड, सिजवाहिया, क्योटरा, दीवान शहीद बाबा, स्टेशन रोड होते हुए थाना चौराहा से पुनः मालिकुआँ चौराहा में समाप्त हुई, इसके बाद मालिकुआँ मोहल्ले में भजन संगीत का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, तो वहीं गांधी विद्यालय के पास स्थित अम्बेडकर पार्क में भी जयंती के मौके पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला, कि किस तरह यदि ईश्वर पर विश्वास है और मन साफ है तो कुछ भी संभव है। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत को चरितार्थ किया था। और गंगा नदी में गिरी अंगूठी को अपने कठौती से निकाल कर दिखाया था। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन बाल्मीक गोस्वामी, सभासद बाबुराना, सभासद शिवकुमार सोनी, सभासद धनीराम सविता, सभासद महेश कुमार मन्ना, समाजसेवी लाला मास्टर सहित कार्यक्रम के आयोजक आशीष कुमार, लालता प्रसाद, बबलू सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे हैं। हमीरपुर, सुमेरपुर, मुस्करा, कुरारा व राठ क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज यहां पार्टी कार्यालय में समाज सुधारक संत रविदास की जयंती मनायी गयी। सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने कहा कि संत रविदास को हमेशा दीन हीन लोगों के हक की लड़ाई और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश के लिये आज भी याद किया जाता है। कहा कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति मुख्यधारा में नहीं आता है तब तक समाज सुधारकों का सपना साकार भी नहीं हो सकता है। कार्यकर्ताओं को शपथ दिलायी गयी कि उपेक्षित और गरीबों के हितों के लिये काम किया जायेगा। कार्यक्रम में नईम खान प्रदेश सचिव, अरुण यादव, लाल सिंह यादव, अखिलेश यादव युवजन सभा, सलीम सिद्दीकी जिला सचिव, राजू यादव, रितेश खरे, प्रभात यादव, अंगद यादव, नीरज यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in