सीबीएसई बोर्डः दीप नारायन ने 98.2 फीसद अंकों के साथ किया टॉप
सीबीएसई बोर्डः दीप नारायन ने 98.2 फीसद अंकों के साथ किया टॉप

सीबीएसई बोर्डः दीप नारायन ने 98.2 फीसद अंकों के साथ किया टॉप

-हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल के पारस वर्मा भी 97 फीसद अंकों के साथ हासिल किया दूसरा स्थान -विद्यालय के शिक्षकों ने मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को किया सम्मानित हमीरपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के परीक्षा परिणाम में हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे के हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र दीप नारायण तिवारी ने 98.2 फीसद अंकों के साथ जनपद टॉप किया है। इसी स्कूल के छात्र पारस वर्मा ने जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 97 फीसद अंक मिले है। विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया है। राठ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र ने 94.4 प्रतिशत, ईशा राजपूत ने 93 प्रतिशत, अनुज यादव ने 92.2 प्रतिशत, दिव्य चौरसिया ने 91.8 प्रतिशत, जानवी ने 91.4 प्रतिशत, द्रवेश ने 90.8 प्रतिशत, कशिश तोमर ने 89.8 प्रतिशत, गोपाल गुप्ता ने 89.2 प्रतिशत, अपर्णा ने 88.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की डायरेक्टर इंजी. शिवांगी राजपूत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया है। इसके साथ ही ये बच्चों की मेहनत का नतीजा है कि उनके विद्यालय के छात्रों ने जिले में पहला और दूसरा स्थान पाया है। निदेशक स्वदेश राजपूत ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास में विद्यालय के शिक्षकों सहित अभिवावकों का भी योगदान होता है। बच्चे, अभिभावक और शिक्षक तीनों की संयुक्त मेहनत से बच्चे परीक्षा में सफलता पाते हैं। क्राइस्ट कान्वेंट का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत सीबीएसई के 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। राठ कस्बे के उरई रोड स्थित क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के छात्रों के सभी छात्रों ने बाजी मारते हुए अच्छे अंक प्राप्त किये। क्राइस्ट कान्वेंट का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक एस धनवालन व प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुऐ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की स्वाती चौहान ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। इसी तरह इशिता अग्रवाल ने 94.5 प्रतिशत, सुमित भटनागर ने 94.5 प्रतिशत, अर्थ कटियार ने 93.2 प्रतिशत, स्नेहा राजपूत ने 93 प्रतिशत, उत्कर्ष चौबे ने 93 प्रतिशत, जयंत राजपूत ने 92.4 प्रतिशत, ऋषि साहू 92.2 प्रतिशत, शिवम सक्सेना 92.2 प्रतिशत, दीपक कुमार 92 प्रतिशत, सोमिल सिंह 91.4 प्रतिशत, अभय प्रताप सिंह 90.2 प्रतिशत,अंजलि राजपूत 89.8 प्रतिशत, हैपी 88.4 प्रतिशत व रजनेश ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने बच्चों को माला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एस धनवालन ने कहा विद्यालय और अध्यापक सिर्फ रास्ता दिखा सकते हैं। लेकिन उस रास्ते पर चलकर सही मंजिल पाना बच्चों को स्वयं निर्धारित करना होता है। तभी बच्चे सफल होते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in