cbi-interrogates-patta39s-sons-for-illegal-mining-of-sand-documents-collected
cbi-interrogates-patta39s-sons-for-illegal-mining-of-sand-documents-collected

बालू के अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने पट्टाधारक के बेटों से की पूछताछ, जुटाए दस्तावेज

कौशाम्बी, 30 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को अवैध खनन के मामले की जांच करने के लिए जनपद के रमाकांत द्विवेदी के बेटों से पूछताछ की। सीबीआई के छापे से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। सीबीआई के एडिशनल एसपी के मौजूदगी में सीबीआई की टीम ने गोपसहसा गांव में रहने वाले रामाकांत के घर पर दबिश दी। रामाकांत घर से गायब मिलने पर सीबीआई ने उनके बेटों दया शंकर और गिरजा शंकर से एक बंद कमरे में पूछताछ की। उनके घर से खनन से जुड़े मामलों में दस्तावेज भी जुटाये है। सीबीआई के साथ कौशाम्बी थाने के प्रभारी हेमराज सरोज पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे। सीबीआई के इस कार्रवाई को लेकर इलाके के बालू खनन से जुड़े हुए लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में बड़े पैमाने में अवैध खनन हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई कई चरणों में जांच कर कर रही है। सीबीआई की टीम सपा सरकार में हुए अवैध खनन के वीडियो फुटेज के आधार पर अवैध सिंडीकेट चलाने वाले माफिया को तलाश कर रही है। 24 से अधिक चिन्हित बालू कारोबारियों के घर पर सीबीआई की छापेमारी कर सकती है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम जनपद में ही मौजूद है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in