case-should-be-registered-on-alarm-chain-pulling-in-block-sections-general-manager
case-should-be-registered-on-alarm-chain-pulling-in-block-sections-general-manager

ब्लॉक सेक्शनों में अलार्म चेन पुलिंग पर केस दर्ज हो : महाप्रबंधक

- महाप्रबंधक ने की संरक्षा, समय पालनता और योजना मुद्दों की समीक्षा प्रयागराज, 09 जून (हि.स.)। महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे पर संरक्षा विषयों एवं आगामी परियोजनाओं से सम्बंधित कार्यों के प्रगति पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। अलार्म चेन पुलिंग के दुरूपयोग पर केस दर्ज किये जाने का निर्देश भी दिया। सुरक्षा सम्बंधी मुद्दों की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की नियमित काउंसलिंग और अपडेट किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का कर्तव्य है कि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय से प्राप्त निर्देश फील्ड स्टाफ तक पहुंचे और उन्हें ठीक से समझा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लॉक सेक्शनों में किसी अलार्म चेन पुलिंग की सूचना मिलने पर ट्रेन गार्ड, टीटीई, आरपीएफ एस्कॉर्ट सहित अन्य कर्मचारी सतर्क रहें और यदि कोई व्यक्ति उतरता दिखे तो आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने एनसीआर में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के सौ प्रतिशत समयपालनता के लिए अधिकारियों को बधाई भी दी। घाटमपुर में नवीन विद्युत संयंत्रों की आगामी परियोजनाओं एवं हरदुआगंज (अलीगढ़) में विद्युत संयंत्र के विस्तार पर चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाकर लक्ष्य का पालन किया जाये। इस बात पर भी बल दिया कि पेट्रोलियम की लोडिंग की सुविधा प्रारम्भ करने के लिए बीपीसीएल साइडिंग कानपुर में माडीफिकेशन कार्य की सघन निगरानी की जानी चाहिए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। महाप्रबंधक ने ऊंचडीह से मेजा थर्मल प्लांट तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर प्रयागराज मंडल को बधाई दी। कहा कि प्रयागराज मंडल को अब मेजा स्टेशन से भी बिजली संयंत्र को जोड़ने के काम पर ध्यान देना चाहिए। इसके अतिरिक्त बैठक में रेल दावा अधिकरण में लम्बित मामलों में समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सांसदों और विधायकों से प्राप्त संदर्भों का त्वरित उत्तर प्रदान करने, रेलवे अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने तथा वैक्सीनेशन मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और मुख्यालय और मंडलों के अन्य अधिकारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in