case-filed-against-two-teachers-who-got-jobs-on-the-basis-of-fake-documents
case-filed-against-two-teachers-who-got-jobs-on-the-basis-of-fake-documents

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले दो शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

कासगंज, 01 मार्च (हि.स.)। शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद में दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षकों ने नौकरी प्राप्त की है। विभागीय जांच के बाद उनके विरुद्ध संबंधित थानों में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पहला मुकदमा जनपद एटा के सुनहरी नगर के मूल निवासी कमलेश पर दर्ज हुआ है। उसने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट दाखिल कर 2010 में प्राथमिक शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त की थी। उसकी तैनाती सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम उलीपुर प्राथमिक विद्यालय पर सुनिश्चित की गई। इसी तरह दूसरा मामला जनपद फिरोजाबाद के कस्बा शिकोहाबाद की लेबर कॉलोनी निवासी दीप्ति के विरुद्ध दर्ज हुआ है। उसने वर्ष 2017 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी प्राप्त की थी। इसकी प्राथमिक शिक्षक के रूप में गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनाती की गई। दोनों ही मामलों में विभाग को दस्तावेज फर्जी होने की जानकारी मिली। इस पर बीएसए अंजलि अग्रवाल ने इलाके के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत सिंह को जांच सौंप दी। फलस्वरूप जांच में दोनों ही शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों के विरुद्ध संबंधित थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि दोनों ही शिक्षकों को योगदान आख्या देने वाली तिथि से ही नौकरी से पृथक कर दिया गया है। साथ ही अन्य शिक्षकों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in