case-filed-against-ten-named-and-fifty-orders-in-stone-pelting-case-on-police-team
case-filed-against-ten-named-and-fifty-orders-in-stone-pelting-case-on-police-team

पुलिस टीम पर पथराव मामले में दस नामजद और पचास आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़, 22 जून (हि.स.)। जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर पथराव मामले में मंगलवार को दस नामजद और पचास अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही गांव के लोगों में हड़कम्प मच गया। आरोपितों की तलाश ने पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कई ग्रामीण अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। उल्लेखनीय है कि, पट्टी थानान्तर्गत दुबौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान ग्राम प्रधान व विरोधी प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को दोनों पक्षों में सुलह हो गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी ओर से 10 ग्रामीणों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर पथराव की एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि ग्राम प्रधान व विरोधी के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उस पर पथराव किया गया। ऐसे में कई ग्रामीण गिरफ्तारी के भय से अपने घर से फरार हो गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अभी भी पीएससी कैंप कर रही है। कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस पर पथराव मामले में किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। 10 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in