case-filed-against-24-including-principal-representative-in-taking-out-victorious-procession
case-filed-against-24-including-principal-representative-in-taking-out-victorious-procession

विजयी जुलूस निकालने में प्रधान प्रतिनिधि समेत 24 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 04 मई (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र के ग्राम भमौंरा में प्रधान पद पर जीते प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत समेत दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें की पंचायत पंचायत चुनाव में कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम भमौरा निवासी ममता पत्नी दुर्जन ने प्रधान पद पर जीत हासिल की थी। जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रधान पति दुर्जन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गांव में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाल निकाला। इसकी जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने दुरजन, जुबेर कयास, गया प्रसाद, शरीफ , राम सजीवन व रामाश्रय समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 144 व लाक डाउन के नियमों के उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in