care-for-nature-committee-launched-polythene-free-campaign-distributed-cloth-bags
care-for-nature-committee-launched-polythene-free-campaign-distributed-cloth-bags

केयर फार नेचर कमेटी ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, बांटे कपड़े के झोले

फतेहपुर, 22 जून (हि.स.)। जिले में मंगलवार को पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाने के लिए पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले प्रयोग करने का अभियान चलाया गया। केयर फार नेचर कमेटी द्वारा चलाये गये अभियान तहत लोगों को कपड़े के झोले बांटे गये। आज बिन्दकी नगर के रामलीला मैदान के समीप हनुमान मंदिर परिसर में केयर फॉर नेचर कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर तथा अधिशासी अधिकारी निरुमा प्रताप ने फीता काटकर कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि युवाओं द्वारा जो कपड़े के झोले बांटकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से समाज पॉलिथीन मुक्त हो सकता है और पर्यावरण को शुद्ध बनाया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि युवाओं के इस अभियान में नगर पालिका परिषद का पूरा सहयोग रहेगा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने लोगों को मुफ्त में कपड़े के झोले बांटे। लोगों से अपील की गयी कि पॉलिथीन के प्रयोग से परहेज करें बाजार जाए तो कपड़े के झोले लेकत्र जाएं और उनका ही प्रयोग करें। इससे प्रदूषण कम होगा और वातावरण बेहतर बनेगा जिससे मनुष्य व सभी प्राणी स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर केयर फॉर नेचर कमेटी के लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना उमर अंकुर अभय आर्य अंकित आयुष, सिवान शुक्ला, आकाश तिवारी, श्रेयांश ओमर, शिवांशु ओमर, अंकुश, आदर्श तिवारी, कान्हा शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, नीतिश गुप्ता, हर्ष मिश्रा, गुजर खान, सोहेल खान, अंकित गुप्ता, सलीम खान, प्रियांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in