cancellation-and-change-of-trains-with-interlocking
cancellation-and-change-of-trains-with-interlocking

इंटरलॉकिंग कार्य से गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

प्रयागराज, 17 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन तथा आंशिक निरस्तीकरण-ओरिजिनेशन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरस्तीकरण में गाड़ी 02564 नई दिल्ली-सहरसा 24 फरवरी से 03 मार्च तक, 02563 सहरसा-नई दिल्ली 23 फरवरी से 02 मार्च तक, 01665 हबीबगंज-अगरतला 24 फरवरी, 01666 अगरतला-हबीबगंज 27 फरवरी, 02553 सहरसा-नई दिल्ली 26 फरवरी से 28 फरवरी, 02554 नई दिल्ली-सहरसा 27 फरवरी से एक मार्च, 09451 गांधीधाम-भागलपुर 26 फरवरी, 09452 भागलपुर- गांधीधाम एक मार्च, 09306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर 28 फरवरी एवं 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन में गाड़ी 02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक 25 फरवरी को न्यू बरौनी-मोकामा-पटना होकर जायेगी। गाड़ी 02519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या 28 फरवरी को पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर, गाड़ी 02578 मैसूर-दरभंगा 26 फरवरी को पाटलीपुत्र-हाजीपुर-समस्तीपुर होकर, गाड़ी 02550 आनंद विहार- कामाख्या 27 फरवरी व एक मार्च को पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर, गाड़ी 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 27 फरवरी से एक मार्च तक न्यू बरौनी-मोकामा- पटना होकर तथा गाड़ी 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ 27 फरवरी से एक मार्च तक पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर जायेगी। इसी प्रकार आंशिक निरस्तीकरण-ओरिजनेशन में गाड़ी 04185 ग्वालियर-बरौनी 24 फरवरी से एक मार्च तक तथा गाड़ी 04186 बरौनी-ग्वालियर 25 फरवरी से दो मार्च तक समस्तीपुर स्टेशन तक ही जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in