Campaigned against vehicles parked illegally on roads and fined
Campaigned against vehicles parked illegally on roads and fined

सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला

कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर में लगातार वाहनों से हो रहे हादसों व जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस विभाग लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए यातायात पुलिस अधीक्षक ने चौराहों का निरीक्षण करके सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया है। साथ ही कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया है। यातायात पुलिस अधीक्षक बसन्त लाल ने शनिवार को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रीजेन्सी हास्पिटल के सामने व आरटीओ कार्यालय के सामने रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर चालान व जुर्माना की कार्यवाही की गयी। मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात दिनेश कमार शुक्ल एवं यातायात निरीक्षक द्वितीय अनिल कुमार सिहं, यातायात पुलिस व केन प्रभारी आदि मौजूद रहें। यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीएसआई शिव सिंह छोकर ने के.के.आईसीय कालेज किदवई नगर के एनसीसी के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व सड़क दुर्घटनाओं के कारण और निवारण के साथ ही यातायात सम्बंधी आदेशात्मक, सूचनात्मक व चेतावनी संकेतो के बारे में बताया गया साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को अपने परिवेश में रहने वालो को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर शैलजा रावत प्रोग्राम आफीशर, पूनम सिंह प्रधानाचार्य आदि स्टाफ मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in