campaign-begins-through-cultural-mobile-exhibition-about-corona39s-vaccine
campaign-begins-through-cultural-mobile-exhibition-about-corona39s-vaccine

कोरोना की वैक्सीन को लेकर सांस्कृतिक, सचल प्रदर्शनी के जरिये अभियान का आगाज

- कोरोना-टीकाकरण जन जागरण रथ को दिखायी गयी हरी झंडी हमीरपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने सोमवार को दोपहर बाद यहां हमीरपुर में कोरोना, स्वच्छता व टीकाकरण जन जागरूकता अभियान का आगाज किया है। अभियान में कोरोना से बचाव के लिये चलाये जा रहे नियमों का अभी कड़ाई से पालन कराये जाने के लिये कोविड टीकाकरण जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखायी गयी। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कोरोना टीकाकरण जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इससे बचाव बेहद जरूरी है। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि घर से बाहर बिना मास्क के न निकलें। साथ ही कहा कि लोगों को टीकाकरण के बारे में भी जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि यही इस बीमारी का स्थायी समाधान है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, बांदा, के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के साथ-साथ कोरोना अनुरूप व्यवहार भी कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है। हमें टीकाकरण के बाद भी हर समय कोरोना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करना होगा। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का पहले से पंजीकृत होना जरूरी है। कोरोना की वैक्सीन उन लोगों को नहीं दी जाएगी जो पंजीकृत नहीं हैं। कोरोना वयारस से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आसपास रहने वाले लोग भी सुरक्षित रहें। यह तभी संभव हो पाएगा जब हम स्वच्छता का कड़ाई से पालन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सबको तीन नियमों का अवश्य पालन करना होगा। यह नियम हैं, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्सिंग व हैंड हाइजीन। दवाई भी और कड़ाई का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसी का पालन करके कोरोना को रोका जा सकता है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की जाती रहेगी कि टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों से सचेत रहें। सही जानकारी तमाम सरकारी सोशल साइट्स जैसे माई गांव पर उपलब्ध हैं। सचेत व जागरूक रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस जन-जागरूकता अभियान के तहत आगामी 9 फरवरी व 11 फरवरी को दो विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जन-जागरूकता अभियान के प्रथम दिन जादूगर अरुण प्रताप सिंह एंड पार्टी द्वारा लोगों को जादू के माध्यम से कोरोना, स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। जादू के विभिन्न करतबों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in