cabinet-minister-suresh-khanna-discusses-with-farmers-about-agriculture-bill-suggested-ways-to-increase-income
cabinet-minister-suresh-khanna-discusses-with-farmers-about-agriculture-bill-suggested-ways-to-increase-income

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कृषि विधेयक को लेकर कृषकों से की चर्चा, आय बढ़ाने के बताए तरीके

शाहजहांपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बुधवार को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत विकासखंड भावलखेड़ा के गांव ददियुरा में ब्लॉक स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शिरकत की। उन्होंने कृषकों को आय दोगुनी करने के तरीके बताए तथा कृषि विधेयक के बारे में जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फसल अवशेष प्रबंधन की महत्ता एवं पर्यावरण में हो रहे नुकसान, बाजार व्यवस्था तथा कांट्रैक्ट फार्मिंग के बारे मे कृषकों को समझाया और जागरूक किया। उन्होंने कृषि विधेयक से होने वाले फायदे बताते हुए कृषकों से विधेयक पर चर्चा भी की। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा किसानों से नई तकनीकी अपनाकर आय को दोगुना करने और आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों के खाते में छह हजार रुपये डाला जा रहे है। ताकि कृषक अपने खेती के लिए कृषि निवेश खरीद कर अपनी आय को दोगुना कर सके। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाए। ताकि मिट्टी में जीवांश पदार्थ की मात्रा बड़े और उर्वरकों की मात्रा में कमी की जा सके जिससे लागत में कमी आएगी। उन्होंने कृषकों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया और आय बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग धंधे जैसे मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, फूलों की खेती करने पर जोर दिया। गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक डॉ कपिल ने फसल अवशेष को मिट्टी में मिला कर कैसे गन्ने की खेती में लागत कम की जा सकता है इस पर कृषकों से चर्चा की। कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ एसके वर्मा ने फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की । मौसम वैज्ञानिक रोहित ने मौसम में होने वाली जानकारी के बारे में बताया। प्रसार वैज्ञानिक डॉ सी पी गुप्ता ने कृषकों को औषधीय एवं सुगंधित पौधों तथा खस की खेती के बारे में जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/अमित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in