by-sending-the-corona-vaccine-to-the-world-india-presented-the-example-of-world-brotherhood-and-humanity
by-sending-the-corona-vaccine-to-the-world-india-presented-the-example-of-world-brotherhood-and-humanity

दुनिया में कोरोना वैक्सीन भेजकर भारत ने विश्व बंधुत्व व मानवता की मिशाल पेश की

सुल्तानपुर, 26 जनवरी (हि. स.)। 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के दर्जन भर से अधिक देशों में कोरोना वैक्सीन भेज कर भारत ने विश्व बंधुत्व व मानवता की तस्वीर भी पेश की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के हित की कई योजनाएं लागू होने चाहिए उनके जीवन में परिवर्तन दिखाई देने लगा है। पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि विश्व में भी भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रभारी मंत्री ने बेहतरीन परेड प्रस्तुति करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को प्रभारी मंत्री ने पुलिस मेडल देकर सम्मानित भी किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने देश भक्ति गान कर देश को एक सूत्र में रहने का संदेश दिया उन्होंने नागरिकों को देशभक्ति की शपथ भी दिलाई। गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को सुबह पुलिस अधीक्षक रवीश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी व जिला न्यायाधीश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों ने भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in