व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से की 1 व 2 अगस्त को बाजार खोलने की मांग
व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से की 1 व 2 अगस्त को बाजार खोलने की मांग

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से की 1 व 2 अगस्त को बाजार खोलने की मांग

गाजियाबाद,18 जुलाई (हि.स.)। महानगर उद्योग व्यापार मंडल समेत कई व्यापार मंडलों ने डीएम अजय शंकर पांडेय से रक्षा बंधन पर्व पर बाजार खोलने की मांग की है। व्यापार मंडलों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि रक्षाबंधन त्यौहार 03 अगस्त सोमवार को है। एक अगस्त को शनिवार व 2 अगस्त को रविवार है जिस दिन बाजार बन्दी है। इसके चलते आम नागरिकों को ख़रीदारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अशोक चावला ने कहा है कि व्यापारियों में इस बात को लेकर चिंता बनी हुई है कि मिठाई, ड्राईफ्रूट व राखी का कार्य करने वाले स्टॉक कर लेते हैं तो शनिवार और रविवार लॉक डाउन की वजह से अपना सामान कैसे बेचेंगे और लोगों को समान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर शुक्रवार को मिठाई ले लेते हैं तो मिठाई खराब हो जाएगी दूसरा वर्ग जो व्यापारी ड्राई फ्रूट का कार्य करते हैं उन्हें भी काफी नुकसान होगा। तयौहार को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि शनिवार-रविवार को उपरोक्त से संबंधित दुकानें खोलने के आदेश जारी किए जाए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली ....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in