bundelkhand-expressway-is-unable-to-catch-the-pace-in-banda
bundelkhand-expressway-is-unable-to-catch-the-pace-in-banda

बांदा में गति नहीं पकड़ पा रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

बांदा, 25 जून (हि.स.)। जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है क्योंकि एक्सप्रेस वे को अभी तक अतिरिक्त भूमि नहीं मिल पाई है। आज जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने दो दिन के अंदर भूमि क्रय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारियों द्वारा तहसील बांदा के ग्राम जारी एवं तहसील बबेरू के ग्राम मवई खुर्द में अतिरिक्त भूमि की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बबेरू एवं बांदा को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार भूमि क्रय की कार्यवाही अगले दो दिन में पूर्ण करा ली जाये। परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील बांदा में एक, अतर्रा में दो एवं बबेरू में एक स्थल पर विद्युत विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन हटवायी जानी थी, जो अभी तक नहीं हटवायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य पूर्ण करा लिया जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर /विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार बांदा, बबेरू एवं अतर्रा तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in